Home समाचार मंत्री डहरिया की टिप्पणी के बाद सदन में तीखी नोकझोंक, ननकी राम...

मंत्री डहरिया की टिप्पणी के बाद सदन में तीखी नोकझोंक, ननकी राम कंवर ने कहा – साबित करें मुझे धान का 2500 रुपए मिला है, इस्तीफा दे दूंगा…

20
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक बार फिर धान के समर्थन मूल्य को लेकर सदन में भाजपा कांग्रेस के बीच जमकर नोकझोक हुई। दरअसल मंत्री शिव कुमार डहरिया की विपक्ष पर टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता भड़क गए और देनों पक्षों के नेताओं बीच जमकर नोकझोंक हुई।

दरअसल मंत्री शिव कुमार डहरिया ने सदन में विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोगों को धान का 2500 रुपए नहीं मिला क्या? इतना सुनते ही भाजपा नेता नाराज हो गए और नोकझोंक शुरू हो गई।

इसी दौरान सदन में मौजूद पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने मंत्री डहरिया को चुनौती देते हुए कहा कि मुझे नहीं मिला है 2500 रुपए। अगर मुझे मिला है तो ये साबित करें। मैं इस्तीफा दें दूंगा।