Home समाचार वधु मूल्य की राशि कम मिलने पर ससुराल से आए युवक की...

वधु मूल्य की राशि कम मिलने पर ससुराल से आए युवक की पिटाई, बचाने गई अपनी ही बेटी को भी पीटा…

28
0

अपने ससुराल वालों को वधु मूल्य की राशि कम देना एक युवक को बड़ा भारी पड़ गया। विवाह में वधु मूल्य की तय रकम से कम राशि दिए जाने के बाद जब एक युवक अपनी साली को ससुराल छोड़ने गया तो उसे ससुराल वालों ने जम कर पीट दिया। इतना ही नहीं अपने जीजा को बचाने गई परिवार की बेटी ने विरोध किया तो परिजनों ने उसकी भी पिटाई कर दी ।

मामला करीब 15 दिन पुराना है, लेकिन युवक युवती की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के तेज़ी से इलाके में वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बाकि आरोपियो की तलाश भी जारी है।

आपको बता दे कि यह पहली दफा नहीं है जब ग्रामीण इलाके में छोटी-छोटी बात पर इस तरह की घटना सामने आई है। ऐसी घटना और घटना के वीडियो सोशल मीडिया में अक्सर वायरल होते है, लेकिन जिले में पुलिस हमेशा वीडियो वायरल होने बाद ही सक्रिय होती है। पुलिस और जिला प्रशासन को इलाके में जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके ।