Home समाचार बेटी के बुर्का पहनने पर AR रहमान का जवाब, मौका मिला तो...

बेटी के बुर्का पहनने पर AR रहमान का जवाब, मौका मिला तो मैं भी बुर्का…

40
0

विश्व विख्यात म्यूजीशियन ए आर रहमान ने अपनी बेटी ख़तीजा के बुर्का पहनने को लेकर जारी विवाद पर जवाब दिया है। रहमान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि अगर स्थितियां बनी तो वह भी बुर्क़ा पहनना पसंद करेंगे। एआर रहमान के इस जवाब के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

ए आर रहमान की बेटी ख़तीजा के बुर्का पहनने को लेकर मशहूर राइटर तसलीमा नसरीन ने आलोचना की थी । नसरीन ने कहा था कि उन्हें यह देखकर घुटन महसूस होती है। इसके बाद तसलीमा के पोस्ट का जवाब देते हुए ख़तीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्सन कोल्हॉफ के एक कोट के साथ आग की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा था, ‘मेरी चुप्पी को कमजोरी न समझें- कार्सन कोल्हॉफ, सभी प्यारे लोग जो घुटन महसूस कर रहे हैं। कृपया जायें और कुछ ताज़ी हवा लें।’ साथ ही उन्होंने एक नोट लिखकर पर भी तसलीमा नसरीन को जवाब दिया था।

एआर रहमान के परिजनों ने ख़तीजा की ओर से कहा है कि वो अपनी पसंद से बुर्का पहन रही हैं और उनपर कोई दबाव नहीं है। अब ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर उनको मौका दिया जाए तो वह भी बुर्क़ा पहनना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक आदमी से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है कि वह बुर्क़ा पहने, वर्ना वह जरूर बुर्क़ा पहनते। इससे कहीं भी किसी भी दुकान पर जाकर शॉपिंग करना आसान हो जाएगा।’