Home छत्तीसगढ़ रायपुर – 12 लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर...

रायपुर – 12 लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, शातिर आरोपी गिरफ्तार…

23
0

रेलवे आपदा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। 12 लोगों से 20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। 

शातिर आरोपी ने रेलवे विभाग का फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी विज्ञापन निकाला। खुद को रेलवे अधिकारी बताकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शातिर ठग ने बड़े ही शातिराना अंदाज में वेबसाइट पर आवेदन मांगे। कई लोगों ने आवेदन जमा किया। आवेदन के बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा भी ली गई। परीक्षा के बाद साक्षात्कार का डेट भी दिया गया।

रायपुर के कृष्णा कॉम्पलेक्स पर 5 दिसंबर 2018 से 09 दिसंबर 2018 तक इंटरव्यू रखा गया था। करीब 300 से ज्यादा उम्मीदवार मौजूद यहां पहुंचे थे। खुद को रेलवे का अफसर बताने वाले शातिर ने वहां पहुंचे उम्मीदवारों से फाइनल लिस्ट में नाम लाने के लिए 3-3 लाख रुपए की डिमांड किी थी।