Home समाचार अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी, 15 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर…

अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी, 15 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर…

17
0

जिले के शिवसागर गांव में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हुआ है। स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 बच्चे घायल होने की खबर है। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना के बाद कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी बच्चों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार स्कूल बस हर दिन की तरह आज भी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

शिवसागर गांव के पास बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। और बस सड़क से नीचे उतर गया। ​वहीं बस में सवार 15 से ज्यादा बच्चे को चोटों आई। इनमें से 4 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।