Home समाचार संसद परिसर में स्वच्छता अभियान, सांसद हेमामालिनी और मंत्री अनुराग ठाकुर ने...

संसद परिसर में स्वच्छता अभियान, सांसद हेमामालिनी और मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाई झाड़ू

20
0

स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को मथुरा की सांसद हेमामालिनी और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद परिसर में झाड़ू लगाई। संसद के परिसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री और सांसद खुद झाड़ू लेकर सफाई करने पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, संसद परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया। मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद में झाड़ू लगाते हुए नज़र आए।

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि लोकसभा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर संसद भवन परिसर पर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया है। सांसद हेमामालिनी ने कहा कि अगले हफ्ते वह मथुरा वापस जाएंगी और इसी अभियान को वहां भी आरंभ करेंगी।