Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बीजेपी को कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने घेरा, बोलीं- असली चेहरा उजागर...

बीजेपी को कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने घेरा, बोलीं- असली चेहरा उजागर हुआ है…

40
0

धार जिले में हुए मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शोभा ओझा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी समर्थित सरपंच की रमेश जूनापानी गिरफ्तारी को लेकर शोभा ओझा ने कहा है कि आज भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है।

बता दें कि मनावर पुलिस ने मॉब लिंचिंग के आरोप में सरपंच रमेश जूनापानी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मनावर थाने के TI सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस ने वीडियो फूटेज के आधार पर 30 से 40 लोगों की पहचान की है।

वहीं अब कांग्रेस नेता का बीजेपी के खिलाफ बयान सामने आया है। मामले को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए शोभा ओझा ने कहा कि सरपंच रमेश जूनापानी की गिरफ्तारी से भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है। बीजेपी घटना पर राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रही है। मॉब लिंचिंग की घटना में बीजेपी नेताओं के नाम क्यों सामने आ रहा है।

शोभा ओझा ने आगे कहा कि शिवराज सरकार में भी कई मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई, लेकिन तत्कालीन सरकार ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। मोदी सरकार भी SC के निर्देश के बावजूद कानून नहीं बना रही है।

यह है मामला

गौरतलब है कि धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर 6 किसानों के साथ लाठी डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट कर दी। जिसमें 6 किसान घायल हुए। इनमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें पुलिस द्वारा सूचना के बाद जैसे तैसे बचाकर बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान एक किसान की मौत हो गई, बाकी का इलाज जारी है।