Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें इस बैंक ने किया ऐसा ऐलान, जानकर तुरंत पहुंचेंगे बैंक

इस बैंक ने किया ऐसा ऐलान, जानकर तुरंत पहुंचेंगे बैंक

53
0

बैंक उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करत है। लोग अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में जमा करते और आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं।

बैंक इस प्रकार जमा से प्राप्त राशि को व्यापारियों एवं व्यवसायियों को ऋण देकर ब्याज कमाते हैं। आर्थिक आयोजन के वर्तमान युग में कृषि, उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए बैंक एवं बैंकिंग व्यवस्था एक अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है।

अगर आप घर या कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छा मौका है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 3 बड़े बैंकों ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। इसके तहत लोन पर ब्‍याज दर कम हो गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि अब आप MCLR दर को7.65 से घटाकर 7.60 कर देगा साथ ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह भी कहा कि अन्य अवधि कि दर पहले जैसे ही रहेगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कमी है।