BREAKING

अन्य

CM योगी के करीबी मठाधीश महंत कौशलेंद्र गिरि पर जानलेवा हमला, सहयोगी घायल

बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी और श्रीनाथ बाबा मठ के मठाधीश महंत कौशलेंद्र गिरि पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक पथराव कर दिया। इस अप्रत्‍याशित घटना में उनकी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, महंत कौशलेंद्र गिरी के सहयोगी व मठ के पुजारी मनोज कुमार उर्फ टुन्न बाबा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव का है। बता दें कि महंत कौशलेंद्र गिरि अपने सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो से बेसवान गांव एक निमंत्रण में जा रहे थे। उसी दौरान मुडेरा गांव के पावर हाउस के पास लगभग आधा दर्जन लोगों ने उनकी गाड़ी पर तबातोड़ पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान गाड़ी में सवार मठ के पुजारी टुन्ना बाबा चोटिल हो गए। सहयोगियों ने महंत कौशलेंद्र गिरि को बचा लिया।

पथराव के बाद हमलावर फरार हो गये। महंत ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और बिना कार्यक्रम में गए वापस अपने मठ रसड़ा लौट आए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर बदमाशों की तलाश में लग गई है। कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह और सीओ केपी सिंह मठ पहुंचे और महंत कौशलेंद्र गिरी से घटना की जानकारी ली।

Related Posts

No Content Available