Home राजनीति राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना गोडसे से की, बीजेपी ने...

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना गोडसे से की, बीजेपी ने कहा- तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद, जाकिर नाइक अफजल गुरु से मिलती है

101
0

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (30 जनवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा को एक बताया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तुरंत उनपर पलटवार किया है और कहा राहुल की विचारधारा हाफिज सईद से मिलती है।

बीजपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर कहा, ‘सोने का चमच्च मुंह में रख कर बोलने वाले राहुल गांधी तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद से मिलती है, कुछ अंश जाकिर नाइक के भी हैं और हां अफजल गुरु तो तुम्हारा गुरु है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी निष्ठा, ईमानदारी, कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते हैं और तुम अपने उपनाम से।

राहुल गांधी ने वायनाड में पीएम मोदी की गोडसे से तुलना करते हुए कहा कि उनकी और गोडसे की विचाराधारा एक जैसी है। पीएम मोदी गोडसे की विचारधारा में विश्वसास रखते हैं, लेकिन वो यह बात स्वीकारने की हिम्मत नहीं रखते हैं।