Home छत्तीसगढ़ राजधानी में फिर से चाकूबाजी, नाबालिग आरोपी ने बहन से छेड़छाड़ करने...

राजधानी में फिर से चाकूबाजी, नाबालिग आरोपी ने बहन से छेड़छाड़ करने पर मारा चाकू, मौके पर किशोर की मौत…

48
0

राजधानी के टिकरापारा इलाके में एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बहन को छेड़छाड़ करने पर किशोर को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान चाकूबाजी में आरोपी को भी चोट लगी है, यह पूरी घटना टिकरापारा थाना इलाके की है। इस घटना के सभी आरोपी नाबालिग हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

बताया जा रहा है कि पहले भी इन नाबालिगों के बीच गैंगवार हुआ है, लेकिन मामला हत्या तक नही पहुंचा था। आज फिर से आरोपी ने चाकू से मारने के लिए प्लान बनाकर आया था, इस दौरान मृतक ने उससे चाकू छीनकर हमला किया, जिससे आरोपी को भी चोट आयी है, फिर से आरोपी ने उससे चाकू वापस छीन लिया और किशोर को मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।