Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राजस्थान : अशोक गहलोत ने PM पर फिल्म ‘छपाक’ के विरोध को...

राजस्थान : अशोक गहलोत ने PM पर फिल्म ‘छपाक’ के विरोध को लेकर किया तंज, कहा…

27
0

दीपिका पादुकोन के JNU जाने पर फिल्म छपाक का हो रहा विरोध को लेकर सीएम गहलोत ने एक बार फिर विरोध जताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि छपाक फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है वह अच्छा नहीं है. प्रधानमंत्री को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए. केवल गृह मंत्रालय पर डिपेंड ना रहे उनकी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय से बड़ी है.

साथ सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि देश किस दिशा में जा रहा है. इस प्रकार का माहौल बना हुआ है. हर वर्ग बोलते हुए डर क्यों रहा है. बता दें कि छपाक फिल्म को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है. माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार भी संबंध में जल्द फैसला लेगी.

वहीं, बिना वित्तमंत्री के बजट मीटिंग करने पर अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. कहा है कि अनहोनी बात है कि बिना वित्त मंत्री के प्रधानमंत्री गृहमंत्री और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बैठक कर रहे हैं. अगले बजट को लेकर चर्चा हो रही है ऐसा कभी इससे पहले कभी सुना नहीं है. देश को क्या संदेश देना चाहते हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

वहीं, जेएनयू मामले को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि किसी विश्वविद्यालय के अंदर नकाबपोश आए गुंडे आए गुंडागर्दी करें प्रोफेसर स्टूडेंट को पीटे इसके बावजूद पुलिस एक्शन शुरू नहीं करें इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती. पुलिस को ऊपर से शह मिली हुई है. इस घटना को लेकर पूरा देश चिंतित है नई पीढ़ी निराश हो रही है देश में क्या हो रहा है और कोई नहीं सोच पा रहा है.

गौरतलब है कि इस मामले पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी विरोध जताया था. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन पायलट ने कहा था लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए. हर व्यक्ति को अपनी बात अपनी राय रखने का अधिकार है.

साथ ही, सचिन पायलट ने कहा कि यह सही नहीं है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी राय रखे तो इससे उनका बायकाट किया जाए. उनकी फिल्म के विरोध को लेकर बयान दिए जाए यह गलत है. किसी एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ मुहिम चलाना सही नहीं है. यह लोगों पर ही छोड़ दिया जाना चाहिए कि वह कौन सी फिल्म देखेंगे या नहीं.

पायलट ने कहा कि फिल्म में अगर कंटेंट नहीं होगा कहानी कमजोर होगी तो लोग फिल्म देखने वैसे ही नहीं जाएंगे. लेकिन किसी एक मूवमेंट में फिल्म की अभिनेत्री के जाने के चलते अगर उस फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाए या पार्टी विशेष के नेता बयान दें तो यह लोकतांत्रिक देश के लिए सही परंपरा नहीं है.

वहीं, सचिन पायलट ने यह भी कहा कि किससे उनकी फिल्म को नुकसान की बजाय फायदा होगा. जितना विरोध किया जाएगा फिल्म देखने से उतना लोग फिल्म देखने के लिए अधिक निकलेंगे. क्या सचिन पायलट छपाक फिल्म देखेंगे. इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि आम तौर पर में फिल्में कम देखता हूं लेकिन अब यह फिल्म जरूर देखूंगा.