Home छत्तीसगढ़ युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए रोकना होगा नशीले पदार्थों का...

युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए रोकना होगा नशीले पदार्थों का प्रचलन : राज्यपाल दत्तात्रेय

20
0

‘नशे को कहें न’ थीम पर आधारित बिलासपुर में पुलिस द्वारा आयोजित रन फॉर ड्रग फ्री बिलासपुर मैराथन रैली को हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों के प्रचलन को युवा पीढ़ि के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के प्रति रोकना होगा।

उन्होंने चिंता व्यक्त की कि हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों के प्रचलन को रोकना वर्तमान समय में एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस से निपटने के प्रति बच्चों के परिजनों को आगे के अलावा समाजसेवी संस्थाओं को भी पुलिस का सहयोग करना होगा। तभी ही हिमाचल प्रदेश को नशामुक्त बनाकर स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने पुलिस के द्वारा आयोजित नशा विरोधी अभियान को तीव्र गति प्रदान करने के लिए आयोजित की गई ‘नशे को कहें न’ थीम पर आधारित पांच किलोमीटर की मैराथन रन फॉर ड्रग फ्री बिलासपुर मैराथन रैली की भी सराहना की।