Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर मतगणना शुरू

छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर मतगणना शुरू

30
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच आज सुबह मतगणना शुरू हो गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि सभी 11 सीटो की मतगणना 27 जिलों में एक साथ सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी एवं 1500 माईक्रोआब्जर्बर नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि सबसे पहले डाक मत्र पत्रों की गणना शुरू हुई है,उसके बाद ईवीएम की गणना शुरू हो जायेंगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है लेकिन अधिक मतदान केन्द्र होने के कारण निर्वाचन आयोग की विशेष अनुमति से आठ विधानसभा क्षेत्रों पण्डरिया,कवर्धा,रायगढ़, सारंगढ़,खरसिया,बिलाईगढ़,कसडोल में 21 टेबल मतगणना के लिए लगाए गए है।मतगणना हाल में गणना टेबल लोहे की जाली से घेरी गई है।

श्री साहू ने बताया कि सभी मतगणना केन्द्र की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र के बाद ही आगे के लिए प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।सुरक्षा का दूसरा घेरा गणना परिसर के द्वार पर हैं जिसकी जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा बलों के हवाले हैं जबकि तीसरा घेरा गणना हाल के गेट पर बनाया गया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट मशीनों की पर्ची की गणना की जायेगी।पर्ची एवं ईवीएम की गणना में अगर एक सौ मतों तक का अन्तर आता हैं तो जिला निर्वाचन अधिकारी इसके बारे में निर्णय लेंगे।उन्होने कहा कि अगर किसी ईवीएम से गणना में कोई परेशानी आयेगी तो वहां की गणना वीवीपैट मशीनों की पर्ची से की जायेंगी। उन्होने बताया कि मतगणना केन्द्र में किसी उम्मीदवार या उसके अभिकर्ता को कैलकुलेटर, मोबाइल, पेन या कैमरा के साथ अनुमति नही दी गई है।मतगणना हाल में गणना अभिकर्ता को पेन उपलब्ध करवाया गया हैं।इसके साथ ही मांग पर चुनाव अधिकारी उन्हे कैलकुलेटर भी उपलब्ध करवायेंगे।