Home खेल कल है पहला वनडे और भारत को लग गया बड़ा झटका, पूरी...

कल है पहला वनडे और भारत को लग गया बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी…

45
0

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चोट के कारण एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शार्दुल ठाकुर को चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों के बीच पहला मैच रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे ठीक दो दिन पहले यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। पहले से ही चोट से जूझ रहे भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में वापसी की। भुवनेश्वर कुमार टी 20 सीरीज में खेले और इस दौरान उनकी कमर में एक बार फिर चोट लग गई, जिसके कारण वह वन-डे सीरीज से बाहर हैं।

वह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। अगर भुवी की चोट ज्यादा गंभीर है, तो उन्हें युवा तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर से बदला जा सकता है।