Home अंतराष्ट्रीय जूते पॉलिश करने वाला यह शख्स हर महीने कमा लेता है 18...

जूते पॉलिश करने वाला यह शख्स हर महीने कमा लेता है 18 लाख रुपए…

36
0

आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जूते पोलिश करके हर महीने ₹1800000 की कमाई करता है लेकिन यह कैसे संभव है आइए जानते हैं।

अपने बचपन में तो सुना ही होगा कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस इस आदमी ने यह बात सोची और उसने यह धंधा शुरू कर लिया इसके अलावा यह फोटो लैब में काम करता है लेकिन उसके पैसों से इसका गुजारा नहीं होता था इसके बाद इस ने जूते पॉलिश करने की सोची।

जब भी इसकी फोटो ले में कोई कस्टमर आते तो वह अपने जूतों के बारे में कह कर गंदा फील करवा दे ताकि बाहर कॉर्नर पर उससे लोग जूते पोलिश करवा ले

अमेरिका के मैनहैट्टन शहर में रहने वाले डॉन वार्ड नामक शख्‍स जूते पॉलिश करके खूब पैसे कमाते हैं और इन पैसों से उनकी जिंदगी आराम से कट जाती है।

डॉन वार्ड का कहना है कि जूते पॉलिश करके उसकी जिंदगी आराम से कट जाती है और अच्छी खासी कमाई भी होती है