Home खेल विराट कोहली ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- ऐसा ही करते...

विराट कोहली ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- ऐसा ही करते रहे तो कितने भी रन बनाओ, कम पड़ेंगे…

68
0

भारतीय टीम को तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे T-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम ने बहुत गलतियां की और नतीजा यह रहा कि वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत से मिले लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. रविवार को खेले गए इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली काफी नाराज नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की आलोचना की.

विराट कोहली ने साफ-साफ कहा कि अगर ऐसी फील्डिंग होती रही तो हम कितने भी रन बनाए, टीम को जीत नहीं मिलने वाली. विराट ने कहा- अगर हम ऐसे ही खराब फील्डिंग करते रहेंगे तो फिर चाहे जितने रन क्यों ना बना ले, वह काफी नहीं होंगे. पिछले दो मैचों में हमने बहुत ही खराब फील्डिंग की. हमने एक ही ओवर में दो-दो कैच टपकाए. यह बहुत ही खराब रहा.

भुवनेश्वर कुमार के ओवर में छूटे थे दो कैच

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान पांचवा ओवर भुवनेश्वर कुमार कराने आए. भुवनेश्वर कुमार के ओवर में पहले वाशिंगटन सुंदर ने लैंडल सिमंस का कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं इसी ओवर में ऋषभ पंत ने एविन लुईस को जीवनदान दिया, जिन्होंने 40 रन की पारी खेली. भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में दो कैच छूट गए, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा. मैच खत्म होने के बाद विराट ने कहा कि 16 ओवर तक हम अच्छी स्थिति में थे. लेकिन इसके बाद अगले 4 ओवरों में हमने केवल 30 रन ही बनाए. इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है.