Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ‘सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 11वीं व 12वीं की छात्राओं को दिए...

‘सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 11वीं व 12वीं की छात्राओं को दिए जाएंगे स्मार्ट फोन’

27
0

सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 11वीं व 12वीं की छात्राओं को पंजाब सरकार द्वारा स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। यह शब्द पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने पत्रकार वार्ता में बातचीत करते हुए कहे। आने वाले बच्चों का भविष्य बढ़िया हो। इसलिए सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासें शुरू की जा रही हैं व कई सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल भी बनाया जा रहा है। अपने क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सरकारी अध्यापकों को हमारे द्वारा सम्मानित किया गया है।

पंजाब के लगभग 16 हजार अध्यापकों को सम्मानित किया जा चुका है। कल प्राइवेट अनएडिड एसो. द्वारा मालवा के 100 के करीब प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापकों का सम्मान किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि 11वीं व 12वीं करने के बाद छात्र विदेशों की तरफ रुख कर रहे हैं जिससे पंजाब की इकोनॉमी को भारी धक्का लग रहा है तो उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्किल डेवलप्मैंट पर ध्यान दे रही है।प्राइवेट कंपनियां भी इसकी तरफ ध्यान दे रही हैं। स्कूलों को कहा जा रहा है कि वह स्किल डेवलप्मैंट पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अध्यापकों की भर्ती जल्दी ही करेगी। परंतु इस समय मुलाजिमों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। 1000 करोड़ रुपए आर.बी.आई. से वेतन देने के लिए उधार लिए हैं, नयाबोझ कैसे डाला जा सकता है।