Home छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करेगी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ पीसीसी के...

केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करेगी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ पीसीसी के पदाधिकारी भी भरेंगे हुंकार…

26
0

कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करेगी। मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस भारत बचाओ आंदोलन करेगी। इस आंदोलन में कांग्रेस शासित प्रदेशों के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ की बड़ी भागेदारी रहेगी। इसके लिए 12 दिसंबर को पीसीसी के पदाधिकारी दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली की रैली में शामिल होने के लिए वे विशेष ट्रेन से कूच करेंगे।

जानकारी के मुताबिक14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन होना है। छत्तीसगढ़ पीसीसी सेंट्रल पूल में चावल नहीं खरीदने का मुद्दा उठाएगी। बता दें कि प्रदेश में इन दिनों धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावार हैं। विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला था।