Home खेल सुबह 4 बजे कीरोन पोलार्ड ने उड़ाई रोहित शर्मा की नींदे, गुस्से...

सुबह 4 बजे कीरोन पोलार्ड ने उड़ाई रोहित शर्मा की नींदे, गुस्से में आग बबूला हुए हिटमैन

40
0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। वेस्टइंडीज ने भी कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम की घोषणा कर दी है। पोलार्ड को कुछ समय पहले ही वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी मिली थी। उन्होंने पहली ही वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को मात दी।

कीरोन पोलार्ड ने खराब की नींद

स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीरीज के लिए कई तरीके का ऐड बनाया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड का ऐड काफी वायरल हुआ था। अब एक नया ऐड आ गया है। इसमें पोलार्ड रोहित की नींद ख़राब करते हैं।

सोये हुए रोहित शर्मा को सुबह 4 बजे कॉल आता है। इसमें उन्हें कहाँ जाता है कि पोलार्ड ने उन्हें 4 बजे जगाने को कहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले पोलार्ड ने रोहित को वेक अप कॉल करवाया है।

इस कॉल को लेकर रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुस्से की इमोजी शेयर की है। इसके साथ वेस्टइंडीज के कप्तान और मुंबई इंडियंस में अपने साथ कीरोन पोलार्ड को टैग भी किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से हैदराबाद में टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम और अंतिम 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जायेगा। विराट कोहली की टीम में वापसी हो गयी है और इसी वजह से रोहित टी-20 में कप्तान नहीं है।

रोहित शर्मा के वनडे सीरीज से आराम लेने की बात ही रही थी लेकिन दोनों सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर से चेन्नई में हो रही है। दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और अंतिम मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जायेगा। भारत ने इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज को उनके घर में मात दी थी।