Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी ऐसी चीज, दूल्हा बोला- आपने तो...

दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी ऐसी चीज, दूल्हा बोला- आपने तो दिल जीत लिया…

114
0

एक लड़की जब अपने घर से विदा हो कर औंय ससुराल जाती है तो वहाँ उससे बहुत सी अपेक्षाएं की जाती है। ससुराल वाले तरह तरह उम्मीदें लगाये रहते है, लेकिन तब क्या जब ससुराल आने के लिए खुद दुल्हन अपनी ही शर्त रख दे।

वाराणसी में एक दुल्हन ने ससुराल में एंट्री से पहले पति और ससुरालवालों से मुंह दिखाई में अनोखी मांग कर डाली। दुल्हन ने कहा कि मैं घर के अंदर कदम रखने से पहले एक पेड़ लगाना चाहती हूं। एक बारगी तो दुल्हन की इस फरमाइश पर पूरा परिवार हैरान रह गया, लेकिन इस अनोखी मांग से ससुराल वाले खुश भी बहुत हुए जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने घर के बाहर आम का एक पेड़ लगाया।

दूल्हा अभिषेक बताता है शादी विवाह सब कुछ एकदम अच्छे से संम्पन्न होने के बाद विदाई भी हो गयी थी। रास्ते में लौटते वक़्त निधि (दुल्हन) ने मुझसे पूछा था, मुंह दिखाई में क्या गिफ्ट देने वाले हैं? उस वक़्त अभिषेक कंफ्यूज से हो गए थे, उन्होंने डिसाइड किया था कि कुछ अच्छी सी ज्वेलरी गिफ्ट करूंगा। लेकिन दूल्हा दुल्हन जैसे ही घर पहुंचे, मैडम ने तो हैरान ही कर दिया।

मुह दिखाई की ऐसे डिमांड कर दी जिसे सुन अभिषेक हैरान भी थे और खुश भी। असल में उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि दुल्हन पेड़ लगाने की डिमांड कोई ऐसे मौके पर करेगी। निधि ने इतना प्यारा मैसेज देकर मेरा ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का दिल जीत लिया है।

आपको बता दें कि यह मामला काशी के चोलापुर ब्लॉक का है। अजगरा गांव के अभिषेक पांडेय की शादी मिर्जापुर की रहने वाली निधि से हुई। विदाई के बाद निधि अपने पति के साथ ससुराल पहुंची और घर में एंट्री से पहले ही उसने मुंह दिखाई के बदले एक पेड़ लगाने की मांग की। बहू की मांग सुनकर एक बार सभी लोग सोच में पड़ गए, लेकिन अपनी बछु की इस शानदार सोच से खुश भी हुए और मांग पूरी करते हुए घर के बाहर आम का एक पेड़ लगवाया।

निधि बताती है कि मेरी शादी पर्यावरण दिवस वाले दिन हुई, लेकिन हम पेड़ नहीं लगा पाए। मैंने समाज को मैसेज देने के लिए ऐसा किया। निधि के ससुर श्याम बिहारी ने बताया कि बहू की बात सुनकर पहले हम लोग थोड़ा झिझक गए थे। जब उसने समझाया कि एक पेड़ से लाखों पेड़ लगेंगे और लोगों की सोच बदलेगी तो हम तैयार हो गए।