Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भाई की साली से रात में छिप-छिपकर मिलना पड़ा महंगा, पकड़कर

भाई की साली से रात में छिप-छिपकर मिलना पड़ा महंगा, पकड़कर

58
0

बिहार के शेखपुर जिले में 24 साल का इंदल का अपने भाई की साली कविता से रविवार रात को चुपके से मिलने आया था। दोनों को मिलते देख लड़की के भाई राहित ने उनको पकड़ लिया और अपनी बहन को एक कमरे में बंद कर दिया।

दूसरे दिन रोहित ने अपनी बहन की रात वाली बात गांववालों को बताई। ग्रामीणों ने पंचायत लगाकर दोनों की शादी कराने का फैसला किया। फिर लोगों ने लड़के पर दबाव बनाते हुए लडकी से शादी करने के लिए कहा। पहले तो वह मना करने लगा।

लेकिन गांववालों के समझाने के बाद वह शादी करने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद अगले दिन ग्रामीणों ने सोमवार के दिन दोनों शिव मंदिर में शादी करवा दी।