छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – भिलाई की अंडर-18 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से ट्रेन में मारपीट कर लूट, दो खिलाड़ियों पर चाकू से हमला…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार रात विशाखापट्नम पैसेंजर ट्रेन में भिलाई की अंडर-18 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मारपीट कर उन्हें लूट लिया गया। इस दौरान बदमाशों ने खिलाड़ियों पर चाकू से भी हमला किया। इसमें दो खिलाड़ी घायल हो गए। ट्रेन चलने लगी तो बदमाश उतरकर भाग निकले। पूरी वारदात रायपुर रेलवे स्टेशन से करीब 3 किमी पहले डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पास हुई। जीआरपी ने इस मामले में मंगलवार को आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 

सुरक्षा के लिए ट्रेन में नही था आरपीएफ का एक भी जवान

  1. जानकारी के मुताबिक, भिलाई की अंडर 18 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोमवार को महासमुंद में टूर्नामेंट खेलकर विशाखापट्नम पैसेंजर ट्रेन से लौट रहे थे। ट्रेन रायपुर स्टेशन से 3 किमी पहले रात करीब 8.30 बजे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पास रुक गई और 45 मिनट खड़ी रही। इसी दौरान 8-10 बदमाश ट्रेन में चढ़ गए। उनके हाथों में पिस्टल, चाकू और डंडे थे। बदमाशों ने चढ़ते ही क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं दो खिलाड़ियों की जांघ पर चाकू से वार कर दिया। 
  2. इसके बाद बदमाशों ने खिलाड़ियों को पिस्टल दिखाकर रुपए और मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर एक खिलाड़ी के सिर पर लाठी से भी वार किया। ट्रेन छूटने लगी तो बदमाश उतरकर भाग निकले। हमले में कार्तिक नायडू सहित एक अन्य खिलाड़ी घायल हुआ है। रायपुर पहुंचने पर खिलाड़ियों ने जीआरपी में शिकायत की। वारदात के दौरान सुरक्षा के लिए एक भी जवान ट्रेन में मौजूद नहीं था। वहीं खिलाड़ियों के साथ जिस समय मारपीट और लूट हो रही थी, तब भी कई यात्री कोच में मौजूद थे। 

Related Posts

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने जताया आभार रायपुर  / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री श्री…