Home समाचार शादियों के सीजन में खुशखबरी! सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट,...

शादियों के सीजन में खुशखबरी! सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए ताजा भाव…

84
0

शादियों के सीजन में सोने चांदी को लेकर खुशखबरी है कि इनके दामों में भारी गिरावट आ चुकी है। इस सीजन में लोग बढ़चढ़ कर सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं, लेकिन जबरदस्त मांग के बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट आई है जो लोगों के लिए फायदे का सौदा है। सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में कमी आई। सोमवार को सोने की कीमत में 82 रुपए रूपए तक की कमी आई।

सोमवार को सोने का वायदा भाव 82 रुपए कम होकर 37,912 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत गिरकर 1,465.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। चांदी 305 रुपए टूटकर 44,140 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, चांदी की कीमत में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई और चांदी 16.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर संकतों की वजह से सोने-चांदी की कीमतों पर कमी देखी जा रही है। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रही है। ऐसे में निवेशकों की आशंका खत्म हो रही है और उरनकी निवेश को लेकर चिंता कम हो रही है। इस वजह से निवेशकों ने सोने से पैसा निकालना शुरू कर दिया है। इसका सीधा असर असर सोने की कीमत पर पड़ रहा है।