Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 104 वर्ष के पति के साथ ही दुनिया छोड़ गई 100 साल...

104 वर्ष के पति के साथ ही दुनिया छोड़ गई 100 साल की पत्नी

22
0

तमिलनाडु के पुदुकोट्टै जिले में 104 साल के पति के दुनिया छोडऩे के गम में कुछ ही समय बाद सौ साल की पत्नी की भी मृत्यु हो गई। यह घटना जिले के आलंगुड़ी के निकट कुप्पकुट्टी की है।

वयोवृद्ध वेट्रीवेल (104) यहां अपनी पत्नी पिच्चाई (100) के साथ रहते थे। इनके पांच पुत्र, एक पुत्री व 23 पोते-पोतियां व प्रपौत्र हैं। वेट्रीवेल खेती बाड़ी कर गुजर बसर करते थे।

पिछले कुछ सालों से कमजोरी की वजह से उन्होंने खेत जाना छोड़ दिया था। इस बीच मंगलवार को वेट्रीवेल ने अंतिम सांस ली। घर वाले वेट्रीवेल के अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे।

यह देख पिच्चाई को गहरा झटका लगा और दिल का दौरा पडऩे से उसने भी दम तोड़ दिया। सौ साल के दाम्पत्य जीवन की मिसाल रही इस जोड़ी को पूरे गांव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।