Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अब स्कूली बच्चों को नहीं होगी पटरी पार करने की...

छत्तीसगढ़ : अब स्कूली बच्चों को नहीं होगी पटरी पार करने की जरूरत

23
0

चुचुहियापारा रेलवे फाटक में तीसरे दिन मंगलवार को भी अंडरब्रिज का निर्माण का कार्य जारी रहा। हालांकि केवल गड्ढा खोदकर पटरियां हटाने की योजना थी। लेकिन इसी बीच ब्लॉक लेने की कोशिश की गई। इसकी सहमति मिलते ही छह बॉक्स को स्थापित कर दिया गया। इस लिहाज से 13 नवंबर के लिए काम का दबाव कम हो गया। केवल छह बाक्स रखे जाएंगे। 16 नवंबर तक सभी 42 बॉक्स को स्थापित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। अलग- अलग चरणों में ब्लॉक लेकर अंडरब्रिज का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बॉक्स को स्थापित किए जा रहे हैं। हालांकि यह काम किसी चुनौती से कम नहीं है। निर्माण के दौरान ट्रेनों का परिचालन बेहद परेशानी भरा है। इसके चलते इंजीनियरिंग विभाग के अलावा ऑपरेटिंग विभाग का अमला जुटा हुआ है। ट्रैक के नीचे के हिस्से में 27 बॉक्स रखने हैं। जिनमें से पांच बॉक्स पहले दिन स्थापित किए जा चुके हैं। 13 नवंबर को 12 बॉक्स रखने की योजना थी। हालांकि संबंधित विभाग इस प्रयास में था कि ब्लॉक मिल जाए तो कुछ बॉक्स को मंगलवार को ही रख दिए जाए। इस पर सहमति मिली और तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद छह बॉक्स रख दिए गए हैं।

रेलवे परिक्षेत्र के रहवासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। सबसे ज्यादा राहत उन बच्चों को मिलेगी जो अभी तक लाइन पार कर स्कूल आना- जाना करते थे। कई बार उन्हें मालगाड़ी के नीचे से गुजरते हुए भी देखा गया था। इन्हीं खतरे को देखते हुए रेलवे ने अंडरब्रिज के निर्माण में तेजी लाई। रविवार से सबसे महत्वपूर्ण कार्य बॉक्स रखने का प्रारंभ किया गया। इस पेचिदा और खतरनाक काम में जरा सी चूक के गंभीर परिणाम आ सकते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरों ने पूरी सावधानी से बॉक्स को सही जगह लगाया।

आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस

18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर

68734/68731 बिलासपुर- गेवरारोड-बिलासपुर मेमू

68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू