Home अंतराष्ट्रीय जब एमिली अटैक ने 15 साल की उम्र में

जब एमिली अटैक ने 15 साल की उम्र में

35
0

ब्रिटिश अभिनेत्री एमिली अटैक (29) ने खुलासा किया है कि उन्होंने 15 साल की उम्र में खुदकुशी करने की कोशिश की थी। ‘डेलीमेल डॉट को डॉय यूके’ के मुताबिक, समाचार पत्र ‘द संडे पीपल’ को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि अपने पूर्व प्रेमी से अलगाव के बाद उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जो उन्हें ‘साइको’ कहा करता था।

उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे अपनी जिंदगी में वापस लाने के लिए काफी कोशिश की। मैंने एक बोतल वोदका पी ली। कलाई काट ली। मदद पाने और ध्यान खींचने के लिए खूब रोई। मैं दिल टूटने के दर्द से उबरने के लिए उस समय छोटी थी।’

एमिली ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें बचा लिया लेकिन उन्हें अपने परिवार खासकर मां केट रॉबिन्स से बैडेंज को छिपाना पड़ा।

अभिनत्री ने यह भी बताया कि किशोरावस्था में दिल टूटने के बाद उन्होंने स्कूल बंक करना और पुराने छात्रों के साथ घूमना-फिरना शुरू कर दिया और जब माता-पिता घर पर नहीं होते थे तो घर पर पार्टी किया करती थीं।