Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : झालर लाइट की करंट से बालक की मौत

छत्तीसगढ़ : झालर लाइट की करंट से बालक की मौत

35
0

पड़ोसी के घर पᆬूल तोड़ने के दौरान 8 वर्षीय बालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार ओडिसा के संबलपुर निवासी सतीश यादव पिछले कुछ दिनों से नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड नंबर 4 स्थित संतोष थवाईत के मकान में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। यहां वह बोरा सिलाई का काम कर गुजर बसर करता है। आज सुबह उसका 8 वर्षीय बेटा कृष्णा यादव पड़ोस के मकान में पᆬूल तोड़ने गया। इस दौरान घर के बाहर दीपावली को लेकर लगे झालर की करंट की चपेट में आकर झुलस गया और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही यहां लोगों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।