Home स्वास्थ भाप के जरिए बहते कान की समस्या से पाई जा सकती है...

भाप के जरिए बहते कान की समस्या से पाई जा सकती है राहत

30
0

जब कभी कान बहने लगता है तो उसमें काफी दर्द व असहजता होती है। अक्सर देखने में आता है कि लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए डाॅक्टर के पास जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से भी इसका इलाज कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

स्टीमिंग

भाप के जरिए बहते कान को आसानी से रोका जा सकता है। इसे करने के लिए आप पहले एक बर्तन में गर्म पानी लें। और फिर आप तौलिए की मदद से मुंह को इस तरह ढकें कि भाप सीधे आपके कान में जाए। इससे आपका बंद कान तो खुलेगा ही, साथ ही कान का बहना भी रूक जाएगा। लेकिन अगर आपको ऐसा करने पर तकलीफ हो तो आप इसे दोबारा न करें।

झुकाएं कान को

कान को साफ करने के लिए आप पहले बेड पर लेट जाएं और फिर जिस तरफ से कान में रिसाव हो, उसे झुका लें और नीचे तौलिया रख दें। कुछ ही देर में आपके कान का सारा रिसाव खत्म हो जाएगा। इस तरह आपका कान आसानी से साफ हो जाएगा।