Home व्यापार जल्द लॉंच होगी Honda Jazz, मिलेंगे ये खास फीचर्स

जल्द लॉंच होगी Honda Jazz, मिलेंगे ये खास फीचर्स

52
0

 जापान कार निर्माता कंपनी होंडा की नई जेनरेशन कार Jazz को जल्द ही जापान में लॉंच किया जाएगा। होंडा की इस मोस्टॉ अवेटेड कार को जापान में चल रहे टोक्योि मोटर शो में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं। आइये जानते हैं कितनी बदल गई है होंडा की नई जेनरेशन कार Jazz…..

Honda Jazz में होंगे ये खास फीचर्स

  • कई देशों में होंडा फिट नाम से बिकने वाली Jazz की नई कार 5 वेरियंट- बेसिक, होम, नेस, क्रॉसस्टार और लक्स में उपलब्ध् होगी।
  • इन सभी वेरियंट में आपको अलग से एक्सटीरियर और इंटीरियर एलिमेंट्स मिल जाएंगे।
  • इस कार में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और सिल्वर हाइलाइट मिलेगा।
  • पुश बटन स्टार्ट और बॉडी स्टेबलाइजिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इस कार में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में रिमोट कंट्रोल फंक्शन, इमरजेंसी सपोर्ट सर्विस और सिक्यॉरिटी रश-ओवर सर्विस जैसे इंटरनेट कनेक्टेड फीचर्स उपलब्ध हैं।
  • होंडा की इस कार के लुक की बात करें तो स्लिम है जबकि कार में बड़े हेडलैंप के अलावा नए बंपर और ग्लास हाउस अट्रैक्टि करते हैं।
  • इस कार में फ्रंट वाइड-व्यू कैमरा के साथ ‘होंडा सेंसिंग’ टेक्नॉलजी दी गई है।
  • नई होंडा Jazz पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। हालांकि भारतीय बाजार में यह कार अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है।
  • इससे पहले कंपनी भारत में नई होंडा सिटी लॉन्च करेगी।