मुंबई-
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (18 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 64,948 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 55 अंको की गिरावट देखने को मिली, यह 19,310 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली। इससे पहले बीते दिन भी मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी।
21% ऊपर लिस्ट हुए कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर्स
कॉनकॉर्ड बायोटेक ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 21.46% प्रीमियम के साथ प्रति शेयर 900.05 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कॉनकॉर्ड बायोटेक की लिस्टिंग ₹900.05 प्रति शेयर पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 21.46% का प्रीमियम है।
कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 705-741 रुपए प्रति शेयर रखा था। ये पहले दिन तक 58%, दूसरे दिन तक 2.72 गुना और आखिरी दिन तक 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त को मार्केट में लिस्ट होगा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स 21 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार 18 अगस्त को इसके बारे में जानकारी दी। रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी से अलग हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड का IPO आज से ओपन
प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 18 अगस्त को ओपन हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 153.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 30 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।