Home मनोरंजन अनुष्का शेट्ठी ने 40वें बर्थडे पर प्रभास को स्पेशल अंदाज में किया...

अनुष्का शेट्ठी ने 40वें बर्थडे पर प्रभास को स्पेशल अंदाज में किया विश, कह दी ये बात

29
0

सारी शुभकामनाएं दीं. सुबह से ही प्रभास के लिए सोशल मीडिया में जन्मदिन की बधाई की बाढ़ सी आ गयी. हालांकि प्रशंसकों को इस बात का इंतजार था कि उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्ठी प्रभास को किस अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हैं.

अनुष्का ने स्पेशल अंदाज में किया विश

आखिरकार प्रशंसकों का इंतजार खत्म हुआ और अनुष्का शेट्ठी ने खास अंदाज में प्रभास को बर्थडे विश किया. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का ने एक वीडियो पोस्ट किया जो उनकी किसी फिल्म का छोटा सा क्लिप है. इस वीडियो के साथ अनुष्का शेट्ठी ने लिखा, हैप्पी बर्थडे प्रभास. वीडियो में प्रभास और अनुष्का शेट्ठी एक काले रंग की कार से पूरे स्वैग में उतरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में नीचे कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे प्रभास. विशिंग यू ऑल द हैप्पीनेस विथ लॉट्स ऑफ सक्सेस’.

फिल्मी गलियारों में है अफेयर की चर्चा

बता दें कि काफी समय पहले से ही फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि प्रभास और अनुष्का शेट्ठी रिलेशनशिप में हैं. दोनों को कई बार साथ देखा भी गया. खबरें यहां तक आईं कि वे लिव इन में रहते हैं. हालांकि दोनों स्टार्स ने हमेशा इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं. बता दें कि सुपरहिट फिल्म बाहुबली की शूटिंग के दौरान दोनों के खास रिश्ते में होने की खबरों ने ज्यादा जोर पकड़ा था. यही कारण है कि प्रशंसकों को इस बात का इंतजार था कि अनुष्का शेट्ठी प्रभास को किस अंदाज में जन्मदिन की बधाई देती हैं.

राणा डग्गुबाती ने इस अंदाज में दी बधाई

बता दें कि अनुष्का ही नहीं बल्कि बाहुबली फिल्म में भल्लालदेव नाम से विलेन की भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने भी प्रभास को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. राणा डग्गुबाती ने अपनी और प्रभास की एक फोटो पोस्ट की जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में राणा ने लिखा कि हैप्पी हैप्पी टू यू भाई. उन्होंने लिखा कि अपनी खूबसूरत आत्मा के साथ प्यारी सी मुस्कान बनाए रखो. साथ ही लिखा कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.

अनाम फिल्म में ज्योतिषी बनेंगे प्रभास

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास हालिया दिनों में बहुभाषी फिल्म साहो में नजर आए थे जिसमें उनके अपोजिट मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर थीं. कहा जा रहा है कि प्रभास आने वाले दिनों में एक और बहुभाषी फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें वो ज्योतिषी की भूमिका में नजर आएंगे. खबरें हैं कि इस फिल्म में उनके अपोजिट एयरटेल गर्ल के नाम से मशहूर साशी छेत्री नजर आएंगी. हालांकि अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.