Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रमेश तौरानी ने फिर से रखी दिवाली पार्टी, सलमान, प्रीति और सोनाक्षी...

रमेश तौरानी ने फिर से रखी दिवाली पार्टी, सलमान, प्रीति और सोनाक्षी सिन्हा सहित ये सितारे आए नजर

22
0

फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है। सभी बड़े सेलेब्रिटी अपने घर पर दिवाली की पार्टी रख रहे हैं । बधुवार को टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी ने फिर से अपने घर पर दिवाली के जश्न का आयोजन किया । इस पार्टी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे नजर आएं ।

रमेश तौरानी ने कुछ दिन पहले ही दिवाली की पार्टी रखी थी । अब उन्होंने फिर से पार्टी दी । यहां रकुल प्रीत सिंह, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, डिनो मोरिया, सोनू सूद, प्रीति जिंटा, आफताब शिव दासानी, नेहा धूपिया, कुणाल खेमू, अंगद बेदी और सोहा अली खान जैसे सितारे दिखे ।

एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति Andrei Koscheev के साथ पहुंचीं। प्रीति जिंटा ने डिनो मोरिया के साथ पोज दिए । प्रीति पिंक कलर का शरारा पहन पहुंची थीं ।

बिपाशा भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ दिखीं । उन्होंने ग्रे कलर का शरारा पहना था ।

वहीं नेहा धूपिया ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आईं । वहीं उनके पति अंगद बेदी भी ब्लैक पेयरिंग में दिखे । आफताब शिव दासानी अपनी पत्नी के साथ नजर आए । वहीं सोहा अली खान भी पिंक कलर की ड्रेस पति कुणाल के साथ पोज देती दिखीं । सोनाक्षी सिन्हा पिंक कलर की साड़ी में खूबसूरत दिख रही थीं ।

इसके अलावा तुषार कपूर, सलमान खान, सोनू सूद, अर्जुन बाजवा और करण पटेल भी पार्टी में शामिल हुए। सलमान खान, रमेश तौरानी की पिछली दिवाली पार्टी में भी नजर आए थे ।