Home व्यापार 60 हजार का है बजट तो यहां जानें CB Shine या Passion...

60 हजार का है बजट तो यहां जानें CB Shine या Passion X Pro में से कौन सी Bike रहेगी बेस्ट

77
0

अगर आप 60 हजार रुपये के करीब बजट में कोई स्टाइलिश और अधिक माइलेज वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको देश में मौजूद Honda CB Shine और Hero Passion X Pro के बारे में बता रहे हैं जो कि किफायती बाइक्स हैं। यहां इन दोनों बाइक्स के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत को जानकर आप तय कर सकते हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेस्ट है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda CB Shine में 124.73cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 10.16 bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hero Passion X Pro में 109.15 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 7 kW की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda CB Shine के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक और सीबीएस दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Honda CB Shine के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हायड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hero Passion X Pro में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Passion X Pro के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर और रियर में स्विंग आर्म के साथ 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Honda CB Shine की लंबाई 2012 mm, चौड़ाई 762 mm, ऊंचाई 1090 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 157 mm, वजन 122 किलो और 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Hero Passion X Pro की लंबाई 1966 mm, चौड़ाई 774mm, ऊंचाई 1087 mm, व्हीबलेस 1245mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, कुल वजन 119 किलो और 8.2 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honda CB Shine की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,186 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Hero Passion X Pro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57,200 रुपये है।