Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम पर बिजली बिल का 20 करोड़ बकाया

छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम पर बिजली बिल का 20 करोड़ बकाया

16
0

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का नगर संभाग 35 करोड़ रुपये बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चला रहा है। कंपनी को सबसे अधिक नगर निगम बिलासपुर से 20 करोड़ रुपये वसूल करने हैं। इसके अलावा दो करोड़ अन्य सरकारी कार्यालय से लिया जाना है। नगर निगम को बकाया बिल भुगतान के लिए पत्र जारी किया गया है। दिवाली बाद वसूली अभियान को तेज किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं, अवैध कनेक्शन लेने व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बिजली चोरी करने वालों के नाम सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। बकाया 35 करोड़ में से 20 करोड़ रुपये नगर निगम बिलासपुर व दो करोड़ रुपये अन्य सरकारी कार्यालय व आवास के हैं। शेष राशि आम उपभोक्ताओं से ली जानी है। बिजली कंपनी ने नगर निगम को बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए पत्र लिखा है। इसके अलावा उपभोक्ताओं से वसूली के लिए जोनवार अभियान चल रहा है। इस कड़ी में गोल बाजार जोन में 159 उपभोक्ताओं के घरों की लाइन काटी गई। इनसे 33 लाख रुपये वसूल किए जाने हैं। अभियान के दौरान 230 उपभोक्ताओं से 44 लाख 11 हजार बकाया बिल वसूल किया गया है। कंपनी के इस अभियान से बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है। दिवाली बाद वसूली अभियान को और तेज किया जाएगा।

दिवाली में रहेगी विशेष व्यवस्था

दिवाली में बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लाइन मरम्मत व ट्रांसफार्मर का क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्र में चार घंटे के लिए बिजली बंद कर काम किया जा रहा है। 24 अक्टूबर तक मरम्मत पूरी हो जाएगी। दिवाली पर तीन दिनों तक कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों की विभिन्न सब स्टेशन में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी। बिजली बंद होने की शिकायत मिलते ही सुधार कार्य किया जाएगा।