Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गोंडी भाषा में राजमन बेंजाम...

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गोंडी भाषा में राजमन बेंजाम को वोट देने की अपील की

17
0

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम गोंडी भाषा में कांग्रेस उम्मीदवार राजमन बेंजाम को वोट देने की अपील की। चित्रकोट विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदाताओं से गोंडी भाषा में एक अपील जारी की है जिसमें मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवार राजमन बेंजाम को वोट देने की अपील की गई। अपील में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, तीजा, हरेली, विश्व आदिवासी दिवस को महत्व दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को नया सम्मान और नई पहचान मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इसी अभिनव पहल का परिणाम है कि आज न केवल सरकार बल्कि कांग्रेस पार्टी भी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वहां की गोंडी भाषा का प्रयोग कर रही है। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि मोहन मरकाम की इस अपील का चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र व्यापक स्वागत हो रहा है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में इस अपील को लेकर बड़ी उत्सुकता और आकर्षण है और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजमन बेंजाम को इसका निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।