Home समाचार बिना बिज़नेस है करोड़पति, ऐसा है मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास का...

बिना बिज़नेस है करोड़पति, ऐसा है मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास का लाइफस्टाइल…

67
0

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से बुधवार रात करोड़ों रुपये के छह असलहे और साढ़े चार हजार कारतूस बरामद हुए। लखनऊ क्राइम ब्रांच के साथ दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली के बसंतकुंज स्थित आवास पर की।

अब्बास नेशनल शूटर रहा है।उसके घर से बरामद रिवाल्वर,बन्दूक और कारतूस इटली, आस्ट्रिया, स्लोवेनिया से खरीदी हुई है। लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ 12 अक्तूबर को महानगर कोतवाली में एक ही शस्त्र लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदने और फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस को दिल्ली स्थानान्तरित कराने का मुकदमा दर्ज कराया था। अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी की कवायद भी शुरू कर दी गई है।

बीते यूपी विधानसभा चुनाव मेंअब्बास अंसारी ने 4.4 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। तब की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी इनकम का सोर्स सोशल वर्क और शूटिंग स्पोर्ट है। अब्बास ने महज 12वीं तक की पढ़ाई की है। वे कभी कॉलेज नहीं जा सके। बिना कोई नौकरी या किसी अन्य बिजनेस के बावजूद अब्बास 25 की उम्र में करोड़पति हैं।

उनकी तिजोरी में 10 लाख रुपए की गोल्ड ज्वैलरी थी। अब्बास के पास 25 लाख रुपए की राइफल-पिस्टल रखते हैं। इसमें 2 शॉर्ट गन, 2 राइफल और 1 पिस्टल शामिल हैं। डॉन के नाम से पॉपुलर उनके पिता मुख्तार अंसारी खुद 18 करोड़ के मालिक हैं।