Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 22 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, मुख्यमंत्री...

छत्तीसगढ़ : 22 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

35
0

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने जिला प्रशासन पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शिक्षकों ने आज जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे बैठकर नियम विरुद्ध अध्यापन व्यवस्था को तत्काल रद्द करने सहित वर्षों से लम्बित एरियर्स राशि भुगतान, नियम विरुद्ध हुए सभी 150 शिक्षकों के ट्रांसफर रद्द करने, समयमान वेतन सहित पुनरीक्षित वेतनमान का लम्बित एरियर्स भुगतान, मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, अतिशेष शिक्षकों को संकुल स्तर पर समायोजित करने सहित अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। शाम को रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर आफिस का घेराव किया और कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने की बात पर अड़े रहे। आंदोलनकारी शिक्षकों से मिलने एसडीएम पहुंचे और उनकी बातें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। शिक्षकों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक 150 शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश निरस्त नही करते तब तक आंदोलन करते रहेंगे।