Home समाचार पीएमसी बैंक घोटाला : संजय गुलाटी के बाद एक और खाताधारक की...

पीएमसी बैंक घोटाला : संजय गुलाटी के बाद एक और खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत

20
0

संजय गुलाटी के बाद एक और खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, खाताधारक फट्टो पंजाबी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का अकाउंट पीएमसी बैंक के मुलुंड शाखा में था। पीएमसी बैंक घोटाला मामले में इससे पहले संजय गुलाटी नामक खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

इसके बाद संजय गुलाटी के परिवार वालों ने उनकी मौत का जिम्मेदार पीएमसी बैंक को ठहराया है। मिली जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय संजय सोमवार को बैंक के खिलाफ आयोजित एक रैली में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने बैंक खाताधारकों और निवेशकों को अपने ही पैसों के लिए परेशान होते देखा। इसके बाद वे बेहद तनाव में आ गए। तब वे रैली की बाद घर लौटे तो, उन्हें अचानक घबराहट होने के साथ-साथ सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद शाम तक उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। अब और एक खाताधारक के मौत से खलबली मच गयी है।