Home समाचार PM मोदी : कांग्रेस में हिम्‍मत है तो ऐलान करे कि तीन...

PM मोदी : कांग्रेस में हिम्‍मत है तो ऐलान करे कि तीन तलाक वापस लाएंगे…

33
0

महाराष्‍ट्र के जलगांव में पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनसभाएं तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी बहुत हुई हैं, लेकिन जलगांव की जनसभा अद्भुत है।

पीएम मोदी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में गठबंधन सरकार के लिए एक बार फिर आपका समर्थन मांगने के लिए आया हूं।

पीएम मोदी का यह बयान शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। दरअसल, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना सीएम पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर करती रही है। साथ ही आपने लोकसभा चुनाव में हमें जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताने आये हैं।

पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि 5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया। एक ऐसा फैसला जिसके बारे में सोचना भी असंभव लगता था।