Home समाचार पीएम मोदी-शी जिनपिंग की आज वन टू वन बैठक – पांच बड़ी...

पीएम मोदी-शी जिनपिंग की आज वन टू वन बैठक – पांच बड़ी ख़बरें

27
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शनिवार को महाबलीपुरम में ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में मुलाकात करेंगे. यह वन टू वन बैठक होगी. मोदी और जिनपिंग की यह बैठक करीब 40 मिनट चलेगी.

इस अनौपचारिक मुलाकात के बाद भारत और चीन मीडिया के लिए बयान जारी करेंगे. दोनों देश किसी समझौते को लेकर संयुक्त बयान जारी नहीं करेंगे.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. भारत के बाद वह नेपाल के दौरे पर जाएंगे.

अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 1.1 प्रतिशत घटा

विनिर्माण, बिजली और खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन 1.1 प्रतिशत घट गया. औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर पिछले सात साल में यह सबसे खराब प्रदर्शन है.

औद्योगिक उत्पादन पूंजीगत सामान और टिकाऊ उपभोक्ता सामान के उत्पादन में भारी गिरावट के कारण घटा है. दो साल में यह पहला मौका है जबकि औद्योगिक उत्पादन नकारात्मक दायरे में आया है. अगस्त, 2018 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 4.8 प्रतिशत बढ़ा था.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 1.2 प्रतिशत घट गया.

आतंकियों से डरने की ज़रूरत नहीं

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने स्थानीय अख़बारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी कर लोगों को आतंकियों की धमकियों से नहीं डरने को कहा है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपनी सामान्य गतिविधियां बहाल करने को कहा है.

यह विज्ञापन राज्य से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद लगायी गयी पाबंदी बाद जारी की गई है.

कश्मीर के विभिन्न समाचार पत्रों में में प्रकाशित विज्ञापनों में कहा गया है, ”क्या हमें आतंकियों के सामने घुटने टेकना है? पिछले 70 साल से अब तक जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया गया. वे शातिर अभियानों के पीड़ित रहे हैं. निहित स्वार्थों के साथ दुष्प्रचार करते हुए आतंकवाद, हिंसा, बर्बादी गरीबी के अंतहीन चक्र में उन्हें फंसाए रखा गया.”

विज्ञापन में कहा गया , ”यह हमारा घर है. हमें इसकी भलाई और खुशहाली के बारे में सोचना होगा. डर क्यों?”

राहुल गांधी को मिली जमानत

आपराधिक मानहानि के एक मामले में एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को 10,000 रूपए के मुचलके पर जमानत दे दी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आपराधिक मानहानि के एक मामले में खुद को निर्दोष बताया था. यह मामला गृह मंत्री अमित शाह को ‘हत्या का अभियुक्त’ बताने से जुड़ा है.

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरबी इतालिया की अदालत ने 10,000 रूपए के मुचलके पर गांधी को जमानत दे दी. अदालत में गांधी की खुद को निर्दोष बताने की दलील दर्ज होने के बाद उनके वकीलों ने मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग करते हुए एक आवेदन दिया.

अदालत ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख सात दिसंबर तय की है. उसी दिन व्यक्तिगत पेशी से छूट के उनके अनुरोध पर भी विचार किया जाएगा.

अमरीका-चीन के बीच गतिरोध कम

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार को लेकर चल रहा गतिरोध कम हो गया है. अमरीका ने चीन के साथ एक आंशिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत अमरीका चीन के उत्पादों पर टैरिफ़ वृद्धि को फ़िलहाल स्थगित कर देगा.

यह वृद्धि अगले हफ़्ते से लागू होने वाली थी. व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष काफ़ी जटिल बातचीत के बाद एक शुरुआती समझौते पर पहुंचे हैं.

हम इससे बहुत खुश हैं. हम चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बहुत सम्मान करते हैं. ये ऐसा कुछ है जिसे दोनों देश शुरुआत से महत्वपूर्ण मानते थे. न सिर्फ चीन के लिए बल्कि अमरीका के लिए भी. इसलिए हमने एक जबरदस्त और जटिल बातचीत की जो दोनों देशों के लिए बहुत बड़ी होने जा रही है.