Home छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष चित्रकोट पहुंचे, CM भूपेश का दौरा आज…

PCC अध्यक्ष चित्रकोट पहुंचे, CM भूपेश का दौरा आज…

52
0

कंडेल से रायपुर के गांधी मैदान तक प्रदेश स्तरीय गांधी विचार यात्रा का समापन होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम चित्रकोट में डेरा डालने पहुंच गए। मरकाम उन्होंने ऐसा करके पार्टी के आला-नेताओं और पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि अब चित्रकोट उपचुनाव में ताकत झोंकनी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दो सभा लेने के लिए पहुंचेंगे। एक-दो दिन में दूसरे आला-नेताओं का भी दौरा शुरू हो जाएगा।

चित्रकोट में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। हालांकि, कांग्रेस ने पहले ही चित्रकोट उपचुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति और स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक कर ली है। प्रचार की रणनीति पर चर्चा हो चुकी है। अब केवल पार्टी के आला-नेताओं, पदाधिकारियों और मोर्चा-संगठनों को प्रचार के मैदान में कूदना है।

पीसीसी अध्यक्ष ने गुस्र्वार को चित्रकोट रवाना होने से पहले प्रदेश प्रभारी महामंत्री गिरिश देवांगन से उपचुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने चित्रकोट भेजी जाने वाली टीमों को तैयार करने के लिए कहा है। चुनावी सभा का आगाज मुख्मयंत्री बघेल करेंगे। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उरभा विकासखंड के ग्राम छिंदावाड़ा और दोपहर 2.30 बजे बास्तानार विकासखंड के ग्राम किलेपाल में सभा करेंगे। उसके बाद रायपुर लौट आएंगे।

प्रभारी महामंत्री देवांगन ने बताया कि शुक्रवार से चित्रकोट उपचुनाव के लिए प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा। यहां से चित्रकोट में न केवल पार्टी, बल्कि विपक्ष की गतिविधियों की भी रोजाना रिपोर्ट ली जाएगी।

भाजपा चित्रकोट उपचुनाव को राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ने की तैयारी कर चुकी है। राष्ट्रवाद, कश्मीर से धारा 377 हटाने, राफेल जैसे विषयों को प्रचार करके मोदी के नाम पर वोट मांगा जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने गांधी के राष्ट्रवाद के नाम, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 साल बनाम मौजूदा कांग्रेस सरकार के नौ माह के कार्यकाल पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर कांग्रेस अपनी सरकार के कामकाज का प्रचार करेगी।