Home समाचार पार्किंग स्लिप मांगने पर कार चालकों ने गार्ड को जमकर पीटा, अभी...

पार्किंग स्लिप मांगने पर कार चालकों ने गार्ड को जमकर पीटा, अभी तक नहीं आया होश

33
0

देश की राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल परिसर में चार लोगों द्वारा सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि कार चालकों से पार्किंग शुल्क मांगने पर उन्होंने गार्ड के साथ हाथापाई की। गार्ड के साथ मारपीट का यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मारपीट में गार्ड को गंभीर चोट आई है उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेड वायरल होने के बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का कहना है कि चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कानून के तहत उन्हें सजा भी दी जाएगी। एक पुलिस आधिकारी ने बताया कि, गार्ड रोज की तरह आने जाने वाली गाड़ियों से शुल्क ले रहा था तभी वहां से आरोपी की कार भी निकली।

हमले के बाद से गार्ड को नहीं आया होश

अधिकारी ने बताया कि, जब गार्ड ने आरोपियों को रोककर पार्किंग स्लिप मांगी तो उन्होंने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने गार्ड की वर्दी भी फाड़ी और गंभीर चोट पहुंचाई। हमले के बाद से गार्ड बेहोश है पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह चारों आरोपियों के खिलाफ तभी कार्रवाई कर सकेंगे जब गार्ड अपना बयान दर्ज करा दे।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार लोग पहले गार्ड को खींच कर नीचे गिराते हैं फिर बारी-बारी से उसके उपर हमला करते हैं। अस्पताल परिसर में में अन्य लोग भी मौजूद थे लेकिन गार्ड को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।