Home समाचार Tata Tigor EV: एक बार में चलेगी 213KM, घर में हो जाएगी...

Tata Tigor EV: एक बार में चलेगी 213KM, घर में हो जाएगी चार्ज- जानें कीमत

57
0

टाटा मोटर्स ने आम ग्राहकों के लिए अधिक दूरी तक चलने में सक्षम इलेक्ट्रिक टिगोर को भारतीय बाजार में बुधवार को पेश किया। एक बार चार्ज करने पर यह कार 213 किलोमीटर चलने में सक्षम है।

इस मॉडल के तीन संस्करण उतारे गए हैं और यह देशभर के 30 शहरों में उपलब्ध होगा। सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि यह वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए फेम-दो योजना की पात्रता को पूरा करती है।
केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा, जो बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। इससे कार की क्षमता बढ़ जाएगी। साथ ही कार का तापमान संतुलन में रहेगा।

30 शहरों में उपलब्ध होंगे टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक टिगोर के तीन संस्करण

142 किलोमीटर थी चलने की क्षमता सरकारी क्षेत्र के लिए टिगोर ईवी की

बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक गाड़ियां
गाड़ी एक चार्ज में तय दूरी कीमत
हुंदै कोना इलेक्ट्रिक 452 किलोमीटर 23.04 से 28.07 लाख
महिंद्रा ई-वेरिटो 110 किलोमीटर 10.39 से 10.94 लाख
महिंद्रा ई2ओप्लस 99.90 किलोमीटर 8.51 से 9.36 लाख
टाटा टिगोरईवी 213 किलोमीटर 9.44 लाख से शुरू

फीचर्स और खासियत
सुविधा और विशेषताएं इलेक्ट्रिक टिगोर स्टैंडर्ड टाटा टिगोर सिडैन पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक कार के दोनों वेरियंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही कार में डुअल एयरबैग (एक्सई+ वेरिएंट के साथ केवल ड्राइवर एयरबैग) और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) मिलेगा।

मिलेगी तीन साल की वारंटी
कार में तीन साल इनबिल्ट या फिर 1.25 लाख किमी की वारंटी दी गई है। यानी अगर तीन साल या 1.25 लाख किमी से पहले कोई समस्या आती है तो कंपनी गड़बड़ी को ठीक कर देगी।

घर में भी होगी चार्ज
टिगोर ईवी में दो चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। पहला फास्ट चार्जिंग पोर्ट है जो चार्जिंग स्टेशन पर कम समय में बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है। वहीं दूसरा एसी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से इसको घर से भी चार्ज किया जा सकता है।