Home मनोरंजन बहुत घमंडी हैं साउथ फिल्मों के ये 4 सितारे, नंबर-1 नहीं करती...

बहुत घमंडी हैं साउथ फिल्मों के ये 4 सितारे, नंबर-1 नहीं करती है जूनियर कलाकारों की इज्जत

60
0

4. नागार्जुन- नागार्जुन साउथ फिल्मों के मेगा स्टार्स में से हैं। लेकिन और जब वह फिल्मो की शूटिंग करते हैं तो अपनी मनमर्ज़ी चलाते हैं। और ये भी कहा जाता है की नागार्जुन अक्सर फिल्मो की डेट्स बदलते रहते हैं। जिससे की निर्माताओं को भरी नुक्सान भी होता है।

3. जूनियर एनटीआर- साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं। उन्हें टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है। साल 2010 में एक वकील ने जूनियर एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने गुस्से और घमंड के लिए फेमस हैं।

2. अल्लू अर्जुन- साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अपने स्टारडम का काफी घमंड है। अभी हाल ही में उनके रितशते के फूफा चिरंजीवी की फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी रिलीज हुई। जिसे लेकर अल्लू ने ऐसा ट्वीट किया कि कुछ यूज़र्स ने कहा कि अल्लू अर्जुन को घमंड बहुत अधिक है और उसे अपना घमंड कम करना चाहिए।

1. अनुष्का शेट्टी- साउथ की टॉप एक्ट्रेस मानी जाने वाली अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी को अपने स्टारडम का काफी घमंड है। अनुष्का अपने साथ काम करने वाले जनियर कलाकारों का इज्जत नहीं करती हैं। अनुष्का कई बार फिल्मो की शूटिंग के दौरान जुनियर आर्टिस्टों पर चिल्ला चुकी है।