Home समाचार Gopala Kidz ने किया ‘Gopala” का लॉन्च, पूरे देश से ‘SayNoToPlastic’ की...

Gopala Kidz ने किया ‘Gopala” का लॉन्च, पूरे देश से ‘SayNoToPlastic’ की अपील, देखें VIDEO

22
0

 बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें नैतिक शिक्षा देने के लिए Gopala Kidz ने अपने कैरक्टर Gopala की लॉन्चिंग 2 अक्टूबर को कर दी है. 3D एनिमेशन वाली इस YouTube सीरीज में गीत-संगीत के जरिए बच्चों को सजग किया जाएगा.

इसमें क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों को बहुत आसान तरीके से समझाते हुए बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. प्रदूषण को ख़त्म करने के लिए और पॉलीथीन का उपयोग रोकने के लिए भी Gopala की इस मुहिम को बच्चों ने पसंद किया है.

Gopala Kidz का यह सुंदर कैरक्टर “Gopala” बच्चों से बातचीत करने के साथ ही उनको अपने आसपास साफ सफाई रखने की प्रेरणा देगा. Gopala Kidz ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत की सफाई मुहिम और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में जागरूक करने के लिए एक गीत भी रचा है- “प्लास्टिक नहीं अपनाएंगे, भारत नया बनाएंगे”.

इस गीत पर Gopala एक कहानी के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा देगा. यह प्यारी सी कहानी इस लिंक https://youtu.be/e9_BkMecE2s पर देखी जा सकती है. Gopala Kidz का लक्ष्य है कि वह कम से कम दस लाख बच्चों तक सफाई का संदेश पहुंचाएं और उनसे प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प भी ले.

You Tube के अपने चैनल में कहानियां, अल्फाबेट, राइम, नर्सरी राइम और नैतिक शिक्षा देने वाली कहानियां व गीत को समाहित किया गया है. Gopala बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और अन्य नैतिक मूल्यों के बारे में कहानियों के ज़रिये बहुत आसान तरीके से बताएगा.
Gopala Kidz के बारे में
Gopala Kidz, मनोरंजन के तरीके से बच्चों तक सही सन्देश एवं सीख पहुंचाता है. इसका मुख्य उद्देश्य प्री नर्सरी के बच्चों तक स्वास्थ्य और पर्यावरण के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.