Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें स्पा सेंटरों पर छापेमारी, 9 युवक और 10 युवतियों को पकड़ा

स्पा सेंटरों पर छापेमारी, 9 युवक और 10 युवतियों को पकड़ा

47
0

साहिबाबाद के इंदिरापुरम के नीतिखंड में पुलिस और प्रशासन की टीम ने तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की है। छापे के दौरान जब पुलिस प्रशासन की टीम अंदर घुसी तो स्पा सेंटर के अंदर 9 युवक और 10 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस को देखकर वहां पर भगदड़ मच गई।

पुलिस ने सबको दबोच लिया। एक स्पा सेंटर संचालिका को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हो गए। युवक-युवतियों से पूछताछ में पता चला कि इस स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का रैकेट चलता है।
पुलिस को इस बाबत शिकायत भी मिल रही थी। फिर मौका देखकर पुलिस टीम ने छापा मारा तो इतन बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। राजहंसप्लाजा के थर्ड फ्लोर ओर सेकेण्ड फ्लोर पर एक स्पा सेंटर पर छापा पड़ा है