Home समाचार पाकिस्तान मूल की इस महिला को 34 साल बाद क्यों दी गई...

पाकिस्तान मूल की इस महिला को 34 साल बाद क्यों दी गई भारतीय नागरिकता?

17
0

पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला को 34 साल के लंबे संघर्ष के बाद भारत की नागरिकता मिली. ज़ुबैदा बेगम ने 34 साल पहले भारतीय मूल के एक व्यक्ति से शादी की थी. उसके बाद से लगातार 34 सालों तक वो अपने पति के साथ लखनऊ-दिल्ली के चक्कर लगाती रही. बता दें कि ज़ुबैदा बेग़म की शादी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई थी.

भारत की नागरिकता मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने इस दिन के लिए बीते 34 साल से संघर्ष किया. आज के दिन के लिए मैंने बीते 34 साल में हर किसी का दरवाजा खटखटाया है. न जाने लखनऊ और दिल्ली के कितने ही चक्कर काटे हैं. अब मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. हां, इतना जरूर है कि मुझे यह बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था.’

लोकल इंटिलिजेंस यूनिट के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि ज़ुबैदा की शादी वर्ष 1985 में हुई थी. उन्होंने पहली दफा वर्ष 1994 में भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया था. शादी के सात साल पूरा होने के बाद उनको नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. उनके आचरण को देखते हुए पिछले हफ्ते ही उन्हें भारत की नागरिकता दी गई है.