Home समाचार 2 साल में 6 लाख लोगों को भेजा विदेश, बेटा पैदा करने...

2 साल में 6 लाख लोगों को भेजा विदेश, बेटा पैदा करने के नाम पर बड़ा खेल

41
0
  • दो साल में किया कमाल, करोड़ों की रकम बनाई
  • लाखों लोगों को इलाज के नाम पर भेजा विदेश

राजधानी दिल्ली में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब एक कॉल सेंटर पर छापा मारा तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. करोलबाग में एक ऐसा कॉल सेंटर चलाया जा रहा था, जो आईवीएफ (IVF) के जरिए महिलाओं को बेटा पैदा करने की गारंटी देता था और उन्हें इसके लिए विदेश भेजता था. इस काम की एवज में हर महिला से लाखों रुपये की वसूली की जाती थी.

महिलाओं से लाखों की वसूली

देश की सरकार बेटियों को बचाने और पढ़ाने की मुहीम चला रही है. लेकिन दिल्ली के करोल बाग में मौजूद ये कॉल सेंटर बेटे पैदा करने का नाम पर करोडों की कमाई कर रहा था. जानकारी के मुताबिक इस सेंटर के माध्यम से बेटा पैदा करने की चाहत रखने वाली हर महिला से करीब 9 लाख रुपये लिए जाते थे.

विदेशों तक फैला है जाल

यह कॉल सेंटर महिलाओं को इलाज के लिए विदेश भेजने का दावा ही नहीं करता था. बल्कि उन्हें विदेश भेजता भी था. इस सेंटर के माध्यम से महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड भेजा जाता था.

ऐसे खुला गोरखधंधे का राज

इस कॉल सेंटर का खुलासा कीर्ति नगर IVF सेंटर पर छापा मारने के बाद हुआ. तब पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम ने करोलबाग कॉल सेंटर पर छापा मारा. कॉल सेंटर पर लिंग जांच किए जाने की जानकारी मिली थी. छानबीन के दौरान पता चला कि इस कॉल सेंटर का टाइअप देशभर के करीब 100 IVF सेंटर के साथ था.

कॉल सेंटर में 300 लोग करते थे काम

जानकारी के मुताबिक ये शातिर गिरोह दो साल से ये कॉल सेंटर चला रहा था. सबसे हैरानी की बात ये है कि यह कॉल सेंटर अभी तक करीब 6 लाख लोगों को विदेशों में भेज चुका है. इस कॉल सेंटर का मालिक एक आईआईटी इंजीनियर है. इस कॉल सेंटर में करीब 300 लोग काम करते थे. अब पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और डीएम इस मामले की जांच कर रहे हैं.