Home मनोरंजन क्या हुआ जब सलमान खान को पता चला उनकी बहन अर्पिता दूसरी...

क्या हुआ जब सलमान खान को पता चला उनकी बहन अर्पिता दूसरी बार बनने वाली हैं मां

37
0

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली है। आपको बता दें कि उनका बेटा आहिल तीन साल को गया है। अब वो अपना दूसरा बेबी प्लान कर रही है। जैसे ही इस बात की खबर अर्पिता खान शर्मा के घरवालों को मिली वैसे ही उनका उत्साह चरम पर आ गया है। एक इंटरव्यू के दौरान अर्पिता ने बताया कि, ये गुडन्यूज सुनकर सलमान खान का कैसा रिएक्शन था।

स्पॉटबॉय से बातचीत में अर्पिता खान से जब पूछा गया कि, सलमान खान ने गुडन्यूज सुनकर क्या कहा था? जवाब में अर्पिता ने कहा कि, पूरा खानदान ये खबर सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड है। अर्पिता ने बताया कि, उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी लेकन जब उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, जनवरी में अर्पिता की डिलीवरी होगी।

हालांकि जब अर्पिता से पूछा गया कि उन्होंने बच्चे का नाम क्या सोचा है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, अभी तक नहीं सोचा है। लड़का होगा या लड़की, ये देखने के बाद ही वे नाम पर फैसला लेंगे।

इस बात की जानकारी बीते दिन आईफा अवॉर्ड में आयुष शर्मा ने पत्नी की प्रेग्नेंसी को कंफर्म करते हुए कहा था कि, ‘जल्द ही गुडन्यूज मिलेगी। हां अर्पिता और मैं दूसरे बेबी को एक्सेप्ट कर रहे हैं। ये एक शानदार जर्नी है, ये फिर से शुरू हुआ है। हम बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

आपको बता दें कि आयुष और अर्पिता की शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद अर्पिता ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम आहिल रखा है जिसे पूरा खान परिवार बेहद प्यार करता है। सलमान खान भी बहन अर्पिता के बेटे आहिल को बेहद प्यार करते हैं। कई बार मामा-भांजे की बॉन्डिंग देखने को मिली है।